लाइफस्टाइल

ऐसे बनाएं कच्चे आम का Face Pack, चेहरे के मुहांसे हो जायेंगे गायब

Vitamin C से भरपूर कच्चे आम त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं। कच्चे आम के Face Pack के इस्तेमाल से चेहरे से जुड़ी सारी समस्याएं चुटकी में दूर हो जाती है।

Skin Care : गर्मी के मौसम में रूखी त्वचा, मुंहासे, तैलीय त्वचा, टैनिंग जैसी समस्याओं के लिए भी यह काफी बढ़ जाती है। इसलिए गर्मियों में त्वचा का ख्याल रखना ज़रूरी होता है।

Vitamin C से भरपूर कच्चे आम त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं। कच्चे आम के Face Pack के इस्तेमाल से चेहरे से जुड़ी सारी समस्याएं चुटकी में दूर हो जाती है।

Make face pack of raw mango like this, the pimples on the face will disappear

आइए जानते हैं कच्चे आम के Face Pack बनाने का तरीका

Make face pack of raw mango like this, the pimples on the face will disappear

कच्चे आम और दलिया का Face Pack
बनाने की सामग्री

कच्चा आम – 2
दलिया – 2-3 बड़े चम्मच
बादाम – 5-6
कच्चा दूध – 3-4 बड़े चम्मच

विधि

सबसे पहले कच्चा आम, ओटमील और बादाम को अच्छे से ले लें।
फिर एक बाउल में 3 चीज़ें डालकर उसमें दूध मिला लें।
, सब कुछ अच्छी तरह मिला लें। फिर इस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं।
15 मिनट बाद अपने चेहरे को सादे चेहरे से धो लें।
इस फेस पैक को आप हफ्ते में 2-3 बार अपने चेहरे पर लगा सकते हैं।

बेसन और कच्चे आम का फेस पैक

बेसन आपकी त्वचा में रंग और चमक लाने में मदद करता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन रंगत को निखारने में मदद करते हैं। आप कच्चे आम और बेसन से बने फेस पैक को चेहरे पर लगा सकते हैं।

Make face pack of raw mango like this, the pimples on the face will disappear

सामग्री

कच्चा आम – 3-4
शहद – 2 बड़े चम्मच
दही – 2 बड़े चम्मच
हल्दी पाउडर – 2 बड़े चम्मच

विधि

सबसे पहले कच्चे आम के टुकड़े का इसका पेस्ट तैयार कर लें.
फिर आप बेसन, दही, शहद और हल्दी डालें।
सभी सामग्री को अच्छी तरह मिलाएं और फिर अपने चेहरे पर लगाएं।
15 मिनट बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
आप इस फेस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार कर सकते।

यह भी पढ़े: Tea Lovers हो जाएं सावधान, ज्यादा चाय आंतों के लिए हानिकारक

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker