Homemade Hair Color: आजकल सफेद बालों के समस्या से हर व्यक्ति परेशान है। कई लोग तो Market में उपलब्ध Hair Product का इस्तेमाल कर अपने बालों को Colour कर लेते हैं।
लेकिन ये Chemical Products कुछ दिनों के लिए ही होता है। फिर बाल वैसे ही सफेद हो जाते हैं। अगर आप भी ऐसी समस्याओं से परेशान हैं तो Naturals और Herbal Products का इस्तेमाल कर अपने बालों की खूबसूरती को वापस ला सकते हैं।
महिलाएं घर पर Natural Hair Mask, Hair Cream बना लेती हैं और बालों को कलर करने के लिए नेचुरल मेहंदी या मेथी जैसी चीजों का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। जो बालों को बिना हानि पहुंचाए खूबसूरत बनाते हैं। जिसे बालों पर लगाना भी आसान होता है।
आइए जानते हैं घर पर मेथी के पत्ते से बनार Natural Hair Colour Powder के बारे में
सामग्री-
1 कप- मेथी के पत्ते (ताजे)
1 कप- हिना पाउडर
1 कप- इंडिगो पाउडर
1 चम्मच – हेयर कंडीशनर (कोई भी)
1 चम्मच- नारियल का तेल
बनाने का तरीका
मेथी के पत्तों से हेयर कलर बनाने के लिए सबसे पहले आप मेथी के पत्तों को साफ करें और इसका पाउडर बना लें।
अब इस पाउडर को एक बाउल में निकाल लें और फिर इसमें हिना पाउडर, इंडिगो पाउडर को डालकर अच्छी तरह के मिला लें। (इंडिगो पाउडर क्या है)
आप इसे स्टोर करके रख सकती हैं और जब आपको इस्तेमाल करना हो तो आप इसमें हेयर कंडीशनर और तेल मिलाकर ही इस्तेमाल करें।
इस्तेमाल करने का तरीका
जब भी आपको इस कलर को इस्तेमाल करना हो, तो आप सबसे पहले अपने बालों को धो लें।
फिर इस पाउडर को एक बाउल में निकालें और अपनी जरूरत के अनुसार इसमें कंडीशनर और तेल मिला लें।
फिर इसे आप ब्रश की सहायता से अपने बालों पर लगा लें और लगभग 3-4 घंटे तक ऐसे ही लगा रहने दें।
जब 4 घंटे हो जाएं तो आप अपने सादे पानी से धो लें।
इस तरह करें Hair Colour Store
आप अपने हेयर पाउडर को स्टोर करना चाहती हैं, तो आप अपने बचे हुए हेयर पाउडर को शीशे के जार में स्टोर करके रख सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले आप जार को अच्छी तरह से धो लें और फिर इसे सुखा लें।
क्योंकि अगर आपका जार गीला होगा, तो आपका कलर खराब हो जाएगा। अब आप कलर को जार में डाल दें और इसे एक पेपर से कवर कर दें। फिर इसका कैप लगाकर ठंडी जगह पर रख दें और जब आपको इस्तेमाल करना हो, तो इसे सुखी चीज से ही निकालें।
इस तरह करें कलर्ड बालों की देखभाल
आप बालों को कलर करने के बाद केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल कम करें।
अपने बालों को कलर करने के बाद गर्म पानी का इस्तेमाल कम करें।
अपने बालों को धूप से भी बचाने की कोशिश करें।