Bread Appe Recipe: सूजी के अप्पे, साबूदाना के अप्पे या चावल से बने अप्पे तो सभी ने खाएं होंगे।
लेकिन ब्रेड के अप्पे खाने में काफी टेस्टी और सेहत के लिए नुकसानदायक भी नहीं होते हैं। अगर आपने अबतक ब्रेड के अप्पे नहीं खाएं हैं तो अब बनाकर ज़रूर ट्राई करें। इसे बनाने में समय भी नहीं लगता है।
आज हम ब्रेड से तैयार होने वाले भरवां अप्पे के आसान रेसिपी के बारे जानेंगे। जिसे सुबह में फटाफट 5 मिनट में नाश्ता तैयार हो जाएगा। आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि।
सामग्री
आधा स्पून हल्दी
नमक स्वादानुसार
2 कटे हुए प्याज
1 कटा हुआ टमाटर
आधी चम्मच लाल मिर्च
जरूरत अनुसार तेल
8 ब्रेड
2 उबले हुए आलू
1 इंच पिसा हुआ अदरक
6 हरी मिर्च का पेस्ट
150 ग्राम बारीक कटा हुआ पनीर
बनाने की विधि
सबसे पहले आलुओं को उबालकर एक बाउल में मैश कर लें।
अब ब्रेड को किनारों से अलग करके बीच का हिस्सा एक प्लेट में निकाल लें।
मैश हुआ आलू में अदरक, मिर्च, नमक. पनीर, हरी मिर्च का पेस्ट डालकर अच्छी तरह मिला लें।
ब्रेंड को हाथों पर रखकर उसमें तैयार किया हुआ आलू का मसाला भर दें।
पानी की मदद से बंद करते हुए अप्पे को गोल शेप दें।
अब अप्पे बनाने वाला बर्तन लें उसमें तेल गर्म करें और धीमी आंच पर अप्पे रख दें।
सेंकने के बाद जब अप्पे लाल हो जाएं तो उन्हें प्लेट में निकाल लें।
चटनी या सॉस के साथ सर्व करें।