बिजनेस

पटना जा रही Spicejet के विमान में आई खराबी, वाराणसी हुई डायवर्ट

पटना : पटना (Patna) जा रहे स्पाइसजेट (Spicejet) के एक विमान के ब्रेक (Aircraft Brakes) में गड़बड़ी के बाद उसे वाराणसी (Varanasi) की ओर डायवर्ट (Divert) कर दिया गया। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

विमान ने दिल्ली (Delhi) से उड़ान भरी थी और इसे शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे पटना हवाई अड्डे (Patna Airport) पर उतरना था। हालांकि, जब यह पटना से करीब 50 किलोमीटर दूर आरा शहर के पास पहुंचा तो इसके ब्रेक में खराबी आ गई।

तकनीकी खराबी को दूर करने के बाद विमान साढ़े 11 बजे पटना पहुंचा

पटना जय प्रकाश नारायण (Jai Prakash Narayan) अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का रनवे अन्य हवाई अड्डों की तुलना में छोटा है इस कारण Pilot ने ATC द्वारा अनुमति दिए जाने के बावजूद यहां उतरने से इनकार कर दिया, जिसके बाद विमान को वाराणसी की ओर मोड़ दिया गया।

सूत्रों ने बताया कि तकनीकी खराबी (Technical Fault) को दूर करने के बाद विमान साढ़े 11 बजे पटना पहुंचा। विमान से उतरने के बाद यात्रियों ने पटना हवाई अड्डे (Patna Airport) पर स्पाइसजेट के काउंटर पर निराशा जाहिर की।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker