नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने बुधवार को कहा कि INDIA गठबंधन के 31 सदस्यों ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) से मुलाकात कर उनको मणिपुर के हालात से अवगत कराया है।
उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की मांग की है।
राहत शिविरों में लोगों को दवाई, राशन नहीं हो रहा मुहैया
राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद खड़गे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन के प्रतिनिधिमंडल ने 29-30 जुलाई को मणिपुर (Manipur) का दौरा किया था।
प्रतिनिधिमंडल ने वहां जो देखा, उसे राष्ट्रपति के सामने रखा। उन्हें बताया कि वहां राहत शिविरों (Relief Camps) में लोगों को समय पर राशन और दवा भी नहीं मिल पा रही है।
खड़गे ने कहा कि मणिपुर पर संसद में PM नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के बयान की मांग को लेकर विपक्षी प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को ज्ञापन भी सौंपा है। इस पर राष्ट्रपति ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
विपक्षी सदस्यों के सदन में किये जाते हैं माइक बंद
Kharge ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति को यह भी अवगत कराया है कि सत्ता पक्ष विपक्ष को संसद में इस मुद्दे पर बोलने तक नहीं देता है। विपक्षी सदस्यों के सदन में माइक बंद कर दिए जाते हैं।
खड़गे ने कहा कि हमारे साथियों ने बताया कि मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) में हजारों की संख्या में अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल हो रहा है। मणिपुर में दो समुदायों के बीच जारी लड़ाई को शांत करने के लिए प्रधानमंत्री (Prime Minister) को वहां जाना चाहिए।
पहले भी कई बार सदन में नियम 267 के तहत अनुमति दी गई है, लेकिन ये सरकार बात सुनने को तैयार ही नहीं है। हमने मणिपुर के साथ हरियाणा (Haryana) में जारी हिंसा की बात भी राष्ट्रपति के सामने रखी।
उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने President Murmu के समक्ष हरियाणा में हिंसा का मुद्दा भी उठाया।