कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने गुरुवार को दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को हैक करने का अभी से प्रयास किया जा रहा है।
EVM को हैक करने के सभी प्रयास
उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा, “वे EVM को हैक करने के सभी प्रयास करेंगे। प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है। हमें इस संबंध में कुछ सबूत मिले हैं, और सबूत पाने के लिए हमारे प्रयास जारी हैं। इस मसले पर ‘INDIA‘ गठबंधन की अगली बैठक में विस्तार से चर्चा की जाएगी।” तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) प्रमुख ने कहा कि इन सभी साजिशों के बावजूद विपक्षी गठबंधन इंडिया 2024 के लोकसभा चुनावों में विजयी होगा।
INDIA नया विपक्षी गठबंधन है
उन्होंने कहा, “राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA की अब कोई प्रासंगिकता नहीं है। INDIA नया विपक्षी गठबंधन है, जिसकी देश के हर कोने में मौजूदगी है। 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद इंडिया नई दिल्ली में नई सरकार बनाएगा।”
TMC फैला रहा अफवा
ईवीएम हैकिंग (EVM Hacking) की आशंका वाली ममता के बयान का पश्चिम बंगाल BJP नेतृत्व ने मजाक उड़ाया। राज्य के वरिष्ठ BJP नेता राहुल सिन्हा (Rahul Sinha) ने कहा कि तृणमूल नेता किसी भी चुनाव से पहले इस तरह की झूठी आशंका जताती हैं और अगर नतीजे उनकी पार्टी के पक्ष में जाते हैं तो वह चुप हो जाती हैं।
सिन्हा ने कहा, “उन्होंने 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों से पहले भी यही चेतावनी दी थी। हालांकि, बाद में उनकी पार्टी के चुनाव में जीत होने के बाद वह चुप हो गईं।
वह घबराई हुई हैं और उनके बयानों से साबित होता है कि 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में NDA नई दिल्ली में फिर सत्ता में आएगा।”