गिरिडीह: पचंबा थाना क्षेत्र के बनखंजो इलाके से गुजरने वाली Kodarma-Madhupur Train (कोडरमा-मधुपुर ट्रेन) की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत (Death) हो गई है।
मृतक की पहचान पचंबा थाना इलाके के बनखंजो निवासी 45 वर्षीय तबारक अंसारी के रूप में की गई है।
शुक्रवार हुई घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन सहित आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और शव (Deadbody) की शिनाख्त की।
शव को पोसटमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया
घटना की सूचना मिलने के बाद पचंबा थाना पुलिस (Panchba Police) मौके पर पहुंची और शव को पोसटमार्टम (Postmortem) के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेज दिया।
घटना के संबंध में मृतक तबारक के भाई मुबारक अंसारी ने बताया कि उसका भाई तबारक मजदूरी (Labour) का काम करता था।
कोडरमा-मधुपुर रेलवे लाइन (Railway Line) में ट्रेन की चपेट में आने से उसके भाई की मौत (Death) हो जाने की सूचना आस-पास के लोगों से मिली।