रांची: मांडर विधानसभा उपचुनाव में मतदान के दिन कोविड-19 (COVID-19) के संदिग्ध का मतदान अंतिम समय में होगा।
रांची डीसी छवि रंजन (Chhavi Ranjan) ने कहा कि जो व्यक्ति कोविड-19 से संदिग्ध हैं, वो दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक अपना मतदान करेंगे।
शनिवार को डीसी की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में उक्त निर्णय लिया गया। बैठक में सभी कोषांगों के कार्य का जायजा लिया गया।
एम्बुलेंस को बूथ वाइज टैगिंग करने को कहा गया
बैठक के दौरान रांची डीसी छवि ने कहा कि सी-भीजील ऐप (c-VIGIL app) के बारे में सभी प्रखंड के लोगों को जागरूक किया जाए।
रांची सिविल सर्जन को डीसी ने मेडिकल प्लान बनाने का निर्देश दिया है। एम्बुलेंस को बूथ वाइज टैगिंग करने को कहा गया।
डीसी ने वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश को निर्देश दिया कि सभी बड़े छोटे वाहनों की व्यवस्था करें। चुनाव (Election) कार्य में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।