रांची: कड़ी सुरक्षा के बीच मांडर विधानसभा (Mander Assembly) उपचुनाव को लेकर मतों की गिनती रविवार को शुरू हो गयी है। पंडरा बाजार समिति प्रांगण में काउंटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।
तीन हॉल में लगाये गए 21 टेबल में मतों की गिनती की प्रक्रिया शुरू की गई है। स्ट्रॉन्ग रुम (strong room) में रखे EVM को इन टेबल पर बारी-बारी से लाया जा रहा है।
बल के जवानों की तैनाती की गई
मतगणना को लेकर पंडरा स्थित कॉउटिंग सेंटर (Couting Center) पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बिना इंट्री पास के अंदर किसी को नहीं जाने दी जा रही है।
काउंटिंग हॉल, स्ट्रांग रुम और कैंपस में CCTV कैमरों से निगरानी की जा रही है। काउंटिंग स्थल के बाहर भीड़ लगाने और जुलूस निकालने की अनुमति नहीं है।
काउंटिंग सेंटर पर सशस्त्र सीमा बल (armed border force), जैप और जिला बल के जवानों की तैनाती की गई है।

                                    
