मांडर विधान सभा उपचुनाव: स्क्रूटिनी में 15 उम्मीदवारों का नामांकन स्वीकृत, चार का रद्द

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रांची के मांडर विधान सभा (Mandar Legislative Assembly) क्षेत्र उप चुनाव के लिए कुल 19 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। मंगलवार को नामांकन पत्रों की हुई स्क्रूटिनी में चार उम्मीदवारों का नामांकन रद्द हो गया।

इनमें गुलाबी कुमारी, विश्राम उरांव, विकास ज्योति उरांव और चाइना मिंज शामिल है।15 उम्मीदवारों का नामांकन स्वीकृत किया गया है।

इनमें जोहन तिर्की, शिल्पी नेहा तिर्की, अगनी तिर्की, मारसल बारला, सुभाष मुंडा, शिव चरण लोहरा, आनंद पॉल तिर्की ,अशोक उरांव, शिशिर लकड़ा, गंगोत्री कुजूर, देव कुमार धान, सुशील उरांव, रेखा कुमारी, दिनेश उरांव और निरोज उरांव शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि नौ जून को नाम वापस लेने की आखिरी तिथि है। 23 जून को मतदान (Vote) होना है। 26 जून को वोटों की गिनती होगी।

Share This Article