हिंसा की आग में झुलस रहा मणिपुर, BJP दफ्तर पर उपद्रवियों का हमला और…

News Aroma Media
3 Min Read

नई दिल्ली : Manipur में हिंसा का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

राज्य में अभी भी मैतेई और कुकी जनजाति के बीच जातीय हिंसा जारी है। शुक्रवार रात को थोंगजू में उपद्रवियों ने BJP दफ्तर (BJP Office) पर हमला कर दिया।

इतना ही नहीं ऑफिस पर जमकर पथराव और तोड़फोड़ की गई है, जिसके बाद पंखे तक टूट गए हैं। यहां तक की उपद्रवियों ने BJP के झंडे (BJP Flags) भी उखाड़कर फेंक दिए।हिंसा की आग में झुलस रहा मणिपुर, BJP दफ्तर पर उपद्रवियों का हमला और… Manipur burning in the fire of violence, BJP office attacked by miscreants and…

वहीं दूसरी ओर राज्य में हालात तनावपूर्ण होने के चलते पूर्व आर्मी चीफ ने प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) से तत्काल ध्यान देने का आह्वान किया है।

पूर्व आर्मी चीफ वेद प्रकाश मलिक ने मणिपुर के सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल के Tweet को Retweet करते हुए कहा कि मणिपुर में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर उच्चतम स्तर पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है।हिंसा की आग में झुलस रहा मणिपुर, BJP दफ्तर पर उपद्रवियों का हमला और… Manipur burning in the fire of violence, BJP office attacked by miscreants and…

- Advertisement -
sikkim-ad

रंजन सिंह के आवास पर भीड़ ने की तोड़फोड़

मणिपुर में हालात लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं। इससे पहले 15 जून को इंफाल (Imphal) में केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री (Union Minister of State for External Affairs) आर के रंजन सिंह के आवास पर भीड़ ने तोड़फोड़ की।

उपद्रवियों ने इसी रात न्यू चेकऑन में भी दो घर फूंक दिए। जिसके बाद सुरक्षाबलों को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।

इसके साथ ही भीड़ ने 14 जून को इंफाल के लाम्फेल इलाके में महिला मंत्री नेमचा किपजेन के आधिकारिक आवास पर भी आग लगा दी थी।हिंसा की आग में झुलस रहा मणिपुर, BJP दफ्तर पर उपद्रवियों का हमला और… Manipur burning in the fire of violence, BJP office attacked by miscreants and…

100 से ज्यादा लोग मारे जा चुके

मालूम हो कि मणिपुर में 3 मई को कुकी जनजातीय समुदाय की रैली के बाद राज्य में हिंसा भड़क उठी थी।

ये रैली राज्य के बहुसंख्यक मैतेई समुदाय को जनजातीय दर्जा देने के विरोध में बुलाई गई थी।

वहीं राज्य में हिंसा के चलते अब तक 100 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

TAGGED:
Share This Article