नई दिल्ली: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, “मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।”
मणिपुर के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, “आज माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और मुझे राज्य सरकार की विभिन्न पहलों के बारे में चर्चा करने का सौभाग्य मिला।
मणिपुर में शांति और विकास को बनाए रखने के लिए कदम उठाया है। साथ ही, उन्हें राज्य में ड्रग्स और भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए उठाए गए कदमों से भी अवगत कराया।