रांची: Corona के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग (Health Department) पूरी तरह से अलर्ट है। ऐसे में रविवार शाम को एक बार फिर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया (Mansukh Mandaviya), स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी देशभर के जिलाधिकारियों और जिला DCs, सिविल सर्जनों के साथ बैठक करेंगे।
इस बैठक में सभी राज्यों के साथ झारखंड (Jharkhand) के स्वास्थ्य सचिव और स्वास्थ्य मंत्री भी शामिल होंगे।
लोहरदगा में 9 कोरोना संक्रमित
इसके अलावा भी कोरोना संक्रमण बढ़ने की संभावनाओं को देखते हुए रविवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) सभी जिलों के डीसी और सिविल सर्जन के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे।
राज्य में 7 अप्रैल तक 24 जिलों में से 8 जिलों में अभी कोरोना के एक्टिव केस हैं। सबसे अधिक 18 एक्टिव केस रांची (Ranchi) में हैं। जमशेदपुर में 11, देवघर में आठ, लोहरदगा में 9 कोरोना संक्रमित हैं।
झारखंड में 1 अप्रैल को राज्यस्तर पर मॉक ड्रिल हो चुका
झारखंड में 1 अप्रैल को कोरोना की तैयारियों को लेकर राज्यस्तर पर मॉक ड्रिल (Mock Drill) हो चुका है। अब 10 और 11 अप्रैल को भी भारत सरकार के निर्देश पर सभी सरकारी अस्पतालों में मॉक ड्रिल किया जाएगा, जिसकी तैयारी में स्वास्थ्य महकमा जुटा हुआ है।
मनसुख मंडाविया ने 25 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने गत शुक्रवार को देश के 25 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) कर राज्यों की तैयारियों की समीक्षा की थी।
इस दौरान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर राज्य में कोरोना के वर्तमान हालात पर चर्चा की थी।