कई IAS अफसरों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट

उत्तर प्रदेश सरकार ने कई IAS अधिकारियों का फेरबदल किया है। पिछले 7 दिनों में ये चौथी बार है जब यूपी में प्रशासनिक स्तर के अधिकारियों के फेरबदल किए गए हैं।

News Aroma Media
1 Min Read

UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश सरकार ने कई IAS अधिकारियों का फेरबदल किया है। पिछले 7 दिनों में ये चौथी बार है जब यूपी में प्रशासनिक स्तर के अधिकारियों के फेरबदल किए गए हैं। आदेशों के मुताबिक IAS पुलकित खरे (IAS Pulkit Khare) का तबादला ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) कर दिया है। IAS खरे अब ग्रेटर नोएडा के एसीईओ (ACEO) का पद संभालेंगे।

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है, जिसके तरत चार आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं।  नए आदेशों के मुताबिक चार दिन पहले जिलाधिकारी मथुरा से सीईओ यूपीआरआरडीए भेजे गये आईएएस पुलकित खरे का तबादला ग्रेटर नोएडा में एसीईओ के पद पर किया गया है. आईएएस पुलकित खरे साल 2011 बैच के अधिकारी हैं. चार दिन पहले ही उनका मथुरा ट्रांसफर किया गया था और अब उन्हें ग्रेटर नोएडा ट्रांसफर कर दिया गया है।

IAS आनंद वर्धन का गोरखपुर तबादला

आईएएस रवीश गुप्ता AIG Stamp को CEO यूपीआरआरडीए बनाया गया है।  आईएएस आंनद वर्धन एसीईओ ग्रेडर नोएडा को गोरखपुर विकास प्राधिकरण का वीसी नियुक्त किया गया है।  आईएएस रमेश रंजन को विशेष सचिव गन्ना एवं चीनी को निदेशक कौशल विकास बनाया गया है।

Share This Article