झारखंड

गढ़वा में सर्च ऑपरेशन में विस्फोटक सहित कई सामान बरामद

गढ़वा: गढ़वा पुलिस (Garhwa Police) और CRPF 172 बटालियन की संयुक्त टीम ने भंडरिया थाना (Bhandaria Police Station) क्षेत्र स्थित तुमेरा गांव से विस्फोटक सहित अन्य सामान बरामद किया है।

बताया जा रहा है कि एक सूचना के आधार पर गढ़वा इलाके में पुलिस और CRPF की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चलाया।

विस्फोटक सामान को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया

इस अभियान के दौरान ही टीम ने विस्फोटक व अन्य सामान बरामद किए।

बरामद सामानों में दो हार्ड डिस्क, एक USB केबल, एक एक्सप्लोडर-ब्लास्टिंग मशीन, एक मल्टीमीटर, एक मोटोरोला वॉकी टॉकी, दो कैप के साथ 9 वोल्ट बटी, 21 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर लेग वायर, करीब 30 मीटर लचीले तार, 1.5 मीटर कमर्शियल कॉर्डेक्स, एक किग्रा, टिफिन IED, दो नग इलेक्ट्रिक कमर्शियल डेटोनेटर, एक नॉन इलेक्ट्रिकल कमर्शियल डेटोनेटर, 21 नग सिरिंज प्रेशर मैकेनिज्म, एक बेड स्विच, ट्रिप वायर, 48 नग अप्रयुक्त सिरिंज, नक्सल साहित्य और एक बाइक शामिल है।

बरामद विस्फोटक सामान को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया जबकि अन्य सामान को पुलिस ने जब्त कर लिया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker