हजारीबाग: बरही के हजारीबाग रोड में स्थित ‘दी आर्यभट्ट इंस्टीट्यूट’ ऑफ आर्ट्स, कॉमर्स एंड साइंस (Barhi The Aryabhatta Institute of Arts, Commerce and Science) में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया।
इस सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि सुपर 30 फेकल्टी के हेड डीके सिंह पहुंचे। इस सेमिनार में डीके सिंह व अन्य शिक्षकों ने विज्ञान के विद्यार्थियों को JEE Mains, Advance और NEET के बारे में कई सारी महत्वपूर्ण जानकारियां दी।
गैर सरकारी संस्थानों में तैयारी के लिए बुनियाद को मजबूत किया जाता है
साथ ही बच्चों को UPSC Exam की तैयारी के लिए स्मार्ट टिप्स भी दिए, ताकि बच्चे सही समय पर सही मार्ग की ओर जा सके।
आर्यभट्ट इंस्टीट्यूट, बरही के निदेशक अरुण शर्मा ने कहा कि समय-समय पर इस तरह के सेमिनार का आयोजन कर हमारे यहां बच्चों के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में तैयारी के लिए बुनियाद को मजबूत किया जाता है।
मौके पर संचालक अरुण शर्मा, शिक्षक रमेश महतो, कमलकांत, निशि राणा, नितेश गोस्वामी, नीतू यादव, रूपा प्रजापति, सिमा यादव, चंदन कुमार, कुंदन राणा, कमल प्रजापति आदि उपस्थित थे।