पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों ने डेटोनेटर और विस्फोटक लूटा

किरीबुरू के SDPO अजीत कुमार कुजूर ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस मौके के लिए रवाना हो चुकी है

News Desk
1 Min Read

पश्चिमी सिंहभूम: नक्सलियों (CPI Maoists) ने पश्चिमी सिंहभूम जिले (West Singhbhum District) में एक खदान कंपनी के स्टोर रूम में धावा बोलकर बड़ी मात्रा में डेटोनेटर और विस्फोटक (Detonators and Explosives) लूट लिया है।

यह वारदात बडा़जामदा ओपी अन्तर्गत परमबालजोड़ी गांव क्षेत्र के जंगल में गुरुवार देररात हुई है।

पुलिस मौके के लिए रवाना हो चुकी

पुलिस का कहना है कि नक्सलियों ने DK घोष कंपनी के स्टोर रूम को निशाना बनाया है। इस स्टोर रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्राइवेट सुरक्षा गार्ड (Private Security Guard) के हवाले थी।

यह कंपनी लौह अयस्क की प्राइवेट खदानों को विस्फोटक पदार्थ की आपूर्ति करती है। इनका एक पेट्रोल पंप बड़ाजमदा में है।

किरीबुरू के SDPO अजीत कुमार कुजूर ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस मौके के लिए रवाना हो चुकी है। ।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article