चतरा: झारखंड (Jharkhand) के चतरा में 20 नक्सलियों (Maoists) ने सोमवार देररात सड़क निर्माण (Road Construction) में लगी कई गाड़ियों को फूंक दिया।
यह वारदात सदर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित चतरा-लावालौंग सीमा (Chatra-Lavalong Border) पर स्थित बरैनी पंचायत के करमाही जंगल में हुई है।
इस जंगल में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन (CPI Maoist Organization) के नक्सलियों (Maoists) ने वर्णवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी (Construction Company) की दो JCB और एक ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया।
वर्णवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी यहां सड़क बनवा रही है। यह गाड़ियां लुटु-तिलैया सड़क निर्माण कार्य में लगी थीं।
JCB को किया आग के हवाले
इस घटना से कंस्ट्रक्शन कंपनी (Construction Company) के मजदूर और कर्मी दहशत में हैं। ग्रामीणों ने सदर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी है।
एक पुलिस अधिकारी (Police Officer) ने नक्सली वारदात में फिलहाल एक JCB को आग के हवाले करने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पूरी जानकारी वहां पहुंचने के बाद ही मिल सकेगी।