दुमका: जिले (District) के जामा इलाके में 25 वर्षीय विवाहिता (Married Woman) की गला घोंटकर पति ने हत्या (Murder) कर दी और मौके से फरार हो गया है।
यह घटना जामा के टेपरा दुधानी गांव में बुधवार को दोपहर में हुई। घटना की सूचना मिलने पर जामा थाना (Jama Police Station) प्रभारी जितेन्द्र कुमार सिंह दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में कर थाना ले आया गया है।
बताया जाता है कि पति राजू मंडल एवं पत्नी रीता देवी के बीच अक्सर पारिवारिक विवाद (Family Dispute) हुआ करता था।
दोपहर में भी दोनों के बीच कहासुनी हुई थी और वह आवेश में अपनी पत्नी (Wife) के गले को साड़ी से दबाकर उसकी हत्या कर दी। परिवार वालों को जब तक घटना की जानकारी मिली तब वह गांव से फरार हो चुका था। गांव वालों ने घटना की सूचना जामा थाना की पुलिस को दी। महिला को दो छोटे-छोटे बच्चे है।
पति के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई
दोनों ही अनाथ हो गए। जामा थाना प्रभारी श्री सिंह (Jama police station in-charge Mr. Singh) ने बताया कि विवाहिता की गला घोंटकर हत्या की गई है।
आरोपी पति की तलाश काफी की गई, पर वह फरार हो गया है। महिला के शव का पोस्टमार्टम (Post Mortem) गुरुवार को कराया जाएगा।
इस मामले में पति के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज (FIR) की गई है। घटना के बाद गांव के ग्रामीणों में महिला के पति के पर काफी आक्रोश है। कई ग्रामीणों ने युवक की तलाश भी की,पर वह नहीं मिला।