नई दिल्ली: अधिकतर लोग 31 मार्च को Financial Year के अंतिम दिन (Last Day) के तौर पर देखते हैं। लेकिन इस साल ये तारीख कार कंपनियों (Car Companies) को बड़ा झटका देने वाली है।
1 अप्रैल से BS6 Stage 2 के New Emission Norms लागू होने जा रहे हैं। अब जो कारें इन एमिशन नॉर्म्स को पूरा नहीं कर रही हैं या कंपनी ने उन्हें इस नॉर्म्स के हिसाब से Update नहीं किया है उनकी बिक्री नहीं होगी।
कंपनियों के पास ऐसी गाड़ियों का Stock क्लीयर करने के लिए 31 मार्च आखिरी तारीख है। इसके बाद ऐसी कारों का रजिस्ट्रेशन भी नहीं हो सकेगा।
मिलेगा 1 लाख तक का कैश Discount
जिसके कारण अब कंपनियां अपनी कारों पर Stock Clearance Sale चला रही हैं। ऐसे में आप भी इस मौके का बड़ा फायदा उठा सकते हैं।
इन Cars पर 1 लाख तक का कैश Discount लिया जा सकता है। साथ ही कई और Offers Dealer की तरफ से भी दिए जा रहे हैं।
Honda को हो सकता है बड़ा नुकसान
Honda को नए एमिशन नॉर्म्स (New Emission Norms) से बड़ा नुकसान होने जा रहा है। इसके चलते अब कंपनी की Honda City 4th और 5th जनरेशन, अमेज डीजल, जैज और WRV को बंद कर दिया जाएगा।
कंपनी इन कारों का Production काफी पहले बंद कर चुकी है अब स्टॉक क्लीयर करने पर कंपनी ने शानदार डील्स दी हैं। कंपनी की ओर से इन कारों को खरीदने पर 1.30 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं।
Mahindra दें रहा है 70 हजार का Discount
Mahindra भी इस लिस्ट में है और चौंकाने वाली बात है कि कंपनी की सबसे Premium SUV Altros G4 को कंपनी बंद कर रही है। बाकि दो गाड़ियां मराजो और केयूवी 100 हैं। कंपनी ने Production इन तीनों ही कारों का पहले ही बंद कर दिया था।
अपडेट न करने के पीछे सबसे बड़ा कारण इनकी गिरती सेल भी रही। अब कंपनी Stock Cearance के लिए 70 हजार रुपये तक का Discount ऑफर कर रही है।
Hyundai की भी दो पॉपुलर कार शामिल
इस लिस्ट में Hyundai की दो पॉपुलर कारें (Popular Cars) भी शामिल हैं। इसमें वरना और अल्कजार का डीजल वेरिएंट कंपनी ने Update नहीं किया है और इसे बंद कर दिया जाएगा।
Diesel Cars की लगातार कम होती मांग के बाद अब कंपनी का पूरा ध्यान पेट्रोल और Electric Vehicle की तरफ है। अब इन कारों को खरीदने पर आपको 1.25 लाख रुपये तक का Discount मिलेगा।
Skoda की ऑक्टाविया और सुपर्ब भी शामिल
इस List में स्कोडा की कभी सबसे पॉपुलर प्रीमियम कार (Popular Premium Cars) रहीं ऑक्टाविया और सुपर्ब भी हैं।
ये दोनों ही पेट्रोल कारें हैं लेकिन इनकी गिरती सेल के बाद इन्हें Update न करने का फैसला लिया गया है। कंपनी की ओर से इन कारों को खरीदने पर आपको 55 हजार रुपये का Discount मिलेगा।
बेस्ट सेलिंग कारों में से एक Alto 800 भी होगी बंद
वहीं Maruti की बेस्ट सेलिंग कारों (Best Selling Cars) में से एक Alto 800 स्टैंडर्ड को भी कंपनी बंद करने जा रही है। इस पर 40 हजार रुपये का Discount मिल रहा है।
वहीं TATA की Altroz Diesel Variants भी बंद हो रहा है और इस पर 28 हजार का डिस्काउंट मिल रहा है। वही रेनो क्विड 800 और निसान Kicks का भी इसमें नाम है। इन कारों पर 52 हजार और 82 हजार का Discount मिल रहा है।