नई दिल्ली: आटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी अपनी नई कार Baleno 2020 लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी अपनी नई जेनरेशन वाली 2022 मारुति सुजुकी बलेनो 2022 (Maruti Suzuki Baleno 2020) को अब से कुछ देर में लॉन्च करेगी।
बलेनो 2015 में लॉन्च होने के बाद से मारुति के लिए अपने सेगमेंट में टॉप कार के तौर पर रही है। यह लॉन्च होने के बाद टाटा अल्ट्रोज, हुंडई i20 और होंडा जैज को टक्कर देगी। कंपनी इसकी बुकिंग भी शुरू कर चुकी है। मारुति कि इस प्रीमियम हैचबैक में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।
बता दें कि कंपनी इसकी बुकिंग भी शुरू कर चुकी है। आप इसे नेक्सा (NEXA) के सभी आउटलेट्स और कंपनी की वेबसाइट के माध्यम से 11000 रुपये में इसकी बुकिंग कर सकते है।
क्या होगी कीमत?
Maruti Suzuki अपनी नई बलेनो को 6.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च कर सकती है। माना जा रहा है कि इसके टॉप एंड वैरिएंट की कीमत 10 लाख रुपये के आसपास होगी।
बता दें कि बलेनो के मौजूदा मॉडल की भारतीय बाजार में शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 7.01 लाख रुपये है, जो 10.86 लाख रुपये तक जाती है।
क्या होगा नया?
नई मारुति सुजुकी बलेनो फेसलिफ्ट में ग्राहकों को नया 9-इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। पहले के 7-इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम के मुकाबले इसमें ज्यादा फीचर्स देखने को मिलेंगे।
मिलेंगे ये फीचर्स
इसमें हेड्स अप डिस्प्ले या HUD मिलेगा। मारुति की नई बलेनो अपडेटेड हर्टेक प्लेटफॉर्म के साथ लॉन्च हो सकती है।
इसमें नया इंटीरियर मिलेगा। माना जा रहा है कि कंपनी इसकी स्टील क्वालिटी में सुधार कर सकती है।
इसके बाहरी पैनल और चेसी में मोटा स्ट्रील ग्रेड दिया जा सकता है। इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी मिलेगी। सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग्स और ESP जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं।
इंजन में नहीं होगा बदलाव
रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके इंजन में कोई भी देखने देखने को नहीं मिलेगा। यानी 2022 Maruti Suzuki Baleno Facelift भारतीय बाजार में 1.2-लीटर VVT नेचुलरी एसपीरेटेड और 1.2-लीटर डुअलजेट इंजन के साथ आएगी। इसमें ग्राहकों को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स बतौर स्टैंडर्ड मिलेगा।
पहली बार 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम
कंपनी पहली बार अपनी किसी कार में 22.86 सेमी (9-इंच) का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देने जा रही है। यह हाई-डेफिनिशन डिस्प्ले ग्राहकों को कनेक्टेड ड्राइविंग एक्सपीरियंस देने के लिए वॉयस असिस्ट के साथ आता है। बेहतर साउंड एक्सपीरियंस के लिए इसमें ARKAMYS का “सराउंड सेंस” म्यूजिक सिस्टम दिया गया है।
सेगमेंट में पहला 360 व्यू कैमरा
न्यू जेनरेशन बलेनो में 360 व्यू कैमरा दिया जाएगा। यह सेगमेंट में पहली बार दिया जा रहा है। यह बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस के साथ ग्राहकों के लिए सुरक्षा और कंफर्ट भी बढ़ाता है। इसके जरिए आप तंग जगहों पर अपनी गाड़ी आसानी से पार्क कर पाएंगे और डाइविंग या ट्रैफिक के दौरान भी यह आपके काफी काम आता है।
एलेक्सा स्किल के साथ 40+ कनेक्टिविटी फीचर्स
नई बलेनो में नेक्स्ट जेनरेशन सुजुकी कनेक्ट Suzuki Connect की सुविधा मिलेगी। यह सुजुकी कनेक्ट ऐप (स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच) और अमेज़ॅन एलेक्सा डिवाइसेस के जरिए व्हीकल की सेफ्टी-सिक्यॉरिटी, ट्रिप और ड्राइविंग व्यवहार, स्टेटस-अलर्ट, और रिमोट ऑपरेशन समेत 40+ से ज्यादा फीचर्स देता है। नए सुजुकी कनेक्ट के साथ, मारुति सुजुकी ओवरऑल ड्राइव क्वालिटी और सेफ्टी को बढ़ाता है।