Homeझारखंडमेयर आशा लकड़ा ने नालियों की सफाई का किया निरीक्षण

मेयर आशा लकड़ा ने नालियों की सफाई का किया निरीक्षण

spot_img

रांची: मेयर आशा लकड़ा(Mayor Asha Lakra) ने बुधवार को रांची नगर निगम के विभिन्न वार्डों में बड़े नालों और नालियों की सफाई कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान बड़े नालों और नालियों की सफाई कार्य कर रहे सफाईकर्मियों का उन्होंने हौसला बढ़ाया।

साथ ही सफाई कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे सुपरवाइजर एवं जोनल सुपरवाइजर को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि मानसून के आगमन से पूर्व शहरी क्षेत्र के सभी बड़े नालों तथा नालियों की अच्छी तरह से सफाई कराएं, ताकि बारिश के दौरान किसी भी क्षेत्र में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न न हो।

इस क्रम में मेयर ने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि घर का कूड़ा-कचरा रांची नगर निगम(Ranchi Municipal Corporation) के कचरा वाहन में ही दें। सड़क या नाली में कूड़ा न फेकें। क्योंकि बारिश के मौसम में नाला या नाली जाम होने की स्थिति में उन्हें ही परेशानी होगी।

उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग नाली का अतिक्रमण न करें, जिन्होंने नाली पर अतिक्रमण कर रखा है वे स्वतः इसे हटा लें। मेयर ने कहा कि नगर निगम के संबंधित विभाग के अधिकारियों को मंगलवार को ही निरीक्षण कार्यक्रम की सूचना दे दी गई थी, फिर भी वे नहीं आए।

अतिक्रमण को हटाने के लिए उचित कार्रवाई

यदि वे निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहते तो नाली पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए उचित कार्रवाई की जाती। संबंधित अधिकारियों को कोई चिंता नहीं है।

वहीं दूसरी ओर मंगलवार की रात वार्ड-22 में टैंकर से जलापूर्ति करने के दौरान निजाम नगर के जेलर गली निवासी बबलू अंसारी ने टैंकर चालक कौशलेन्द्र कुमार के साथ मारपीट किया था।

इस घटना के विरोध में टैंकर चालक सहित सभी सफाईकर्मी बुधवार को बकरी बाजार स्थित स्टोर कार्यालय परिसर में धरना दे रहे थे। साथ ही नगर निगम प्रशासन से आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे।

इस घटना कि जानकारी मिलने के बाद मेयर बकरी बाजार स्थित स्टोर कार्यालय पहुंची और पीड़ित टैंकर चालक से मारपीट की घटना की जानकारी ली।

Tanker driver Kaushalendra Kumar ने मेयर को बताया कि निज़ाम नगर निवासी बबलू अंसारी छोटे से डिब्बे में पानी मांग रहा था। जब उसे पानी देने से मना कर दिया तो बबलू अंसारी ने मुझे बेरहमी से पीटा और कपड़े भी फाड़ दिए।

इसके बाद मैं किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से निकला। इसके बाद मेयर ने हिंदपीढ़ी थाना में फोन कर इस घटना की जानकारी दी और आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही।

spot_img

Latest articles

JLKM के 6 नेताओं पर FIR, जानें मामला

FIR against 6 JLKM Leaders: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) के कुजू प्रक्षेत्र अंतर्गत करमा...

रांची में PLFI के चार नक्सली गिरफ्तार, अवैध हथियार और गोली बरामद

Ranchi Crime News: रांची सदर थाना पुलिस ने बिरहू उरांव टोली स्थित सरकारी स्कूल...

ऑफिस में सिगरेट पीने का वीडियो वायरल होने के बाद जनसेवक जगमोहन सोरेन सस्पेंड

Public servant Jagmohan Soren suspended: जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यालय में ड्यूटी के दौरान खुलेआम सिगरेट...

झारखंड के 12 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट, 5 की मौत

Jharkhand Weather Update: झारखंड के 12 जिलों में मॉनसून का तांडव जारी है। मौसम...

खबरें और भी हैं...

JLKM के 6 नेताओं पर FIR, जानें मामला

FIR against 6 JLKM Leaders: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) के कुजू प्रक्षेत्र अंतर्गत करमा...

रांची में PLFI के चार नक्सली गिरफ्तार, अवैध हथियार और गोली बरामद

Ranchi Crime News: रांची सदर थाना पुलिस ने बिरहू उरांव टोली स्थित सरकारी स्कूल...

ऑफिस में सिगरेट पीने का वीडियो वायरल होने के बाद जनसेवक जगमोहन सोरेन सस्पेंड

Public servant Jagmohan Soren suspended: जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यालय में ड्यूटी के दौरान खुलेआम सिगरेट...