नई दिल्ली: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) इन दिनों खास सुर्खियों में हैं।
उनके हर कार्यक्रम लाखों लोगों की भीड़ लगती है। देश के साथ ही विदेशों में भी उनके भक्त मौजूद हैं।
अब लड़कियों में भी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का क्रेज देखने को मिल रहा है।
इसी कड़ी में एक MBBS की छात्रा ने बाबा से शादी करने इच्छा जाहिर की है।
छात्रा ने अपनी इच्छा पूर्ति के लिए गंगोत्री धाम (Gangotri Dham) से सिर पर गंगाजल लेकर बागेश्वर धाम के लिए पदयात्रा शुरू कर दी है।
छात्रा के पिता और भाई भी उसके साथ पदयात्रा कर रहे हैं।
संतोष अखाड़ा पहुंचकर साधू संतों का लिया आशीर्वाद
दरअसल, बाबा धीरेंद्र शास्त्री से विवाह की कामना लेकर आ रही MBBS छात्रा शिवरंजनी तिवारी (Shivranjani Tiwari) हैं।
वह धीरेंद्र शास्त्री ये विवाह करना चाहती हैं। शिवरंजनी ने पदयात्रा शुरू करते हुए चित्रकूट (Chitrakoot) स्थित संतोष अखाड़ा पहुंचकर साधू संतों का आशीर्वाद लिया।
उन्होंने यहां भजन आरती भी की और आगे का पथ तय करने के लिए चल पड़ी हैं।
धीरेंद्र शास्त्री को मान लिया अपना प्राणनाथ
Shivranjani Tiwari सिर पर गंगाजल का कलश लेकर पद यात्रा करते हुए चित्रकुट से बागेश्वर धाम के लिए निकल चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि मैं बाबा Dhirendra Shastri के पास जा रही हूं।
हालांकि उन्होंने शादी को बात खुलकर नहीं की, लेकिन बातों में उन्होंने कहा कि मैंने धीरेंद्र शास्त्री को अपना प्राणनाथ मान लिया है।
मनोकामना पूर्ति के लिए बागेश्वर धाम जा रही हूं।
पदयात्रा में पिता और भाई भी शामिल
शिवरंजनी का कहना है कि वह 16 तारीख को बागेश्वर धाम पहुंचेगी। यहां पंडित Dhirendra Krishna Shastri के समक्ष की अपने मन की बात रखेंगी।
उन्होंने कहा कि सभी को उसी दिन पता चल जाएगा कि मैं ये पदयात्रा क्यों कर रही हूं। पदयात्रा में शिवरंजनी अकेले नहीं हैं।
उनके साथ उनके पिता और भाई भी शामिल है। पहले पिता और भाई के आशीर्वाद के बाद ही छात्रा ने यात्रा शुरू की है।