मेदिनीनगर: हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय से बुधवार को जारी आदेश में बालू के अवैध धंधे को रोकने के लिए दंडाधिकारी की नियुक्ति हुई है।
अंचल अधिकारी हुसैनाबाद के पत्र के आलोक में अनुमंडल के सभी बालू घाटों पर अवैध बालू की निकासी व उठाव की जा रही है।
इसकी रोकथाम के लिए दंडाधिकारी नियुक्ति को लेकर अनुमंडल कार्यालय से अनुरोध किया गया है।
इसके आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय से जारी आदेश में सभी संबंधित थाना प्रभारी व दंडाधिकारी की उपस्थिति में छापेमारी की जाएगी।
हैदरनगर प्रखंड के कबरा कला, परता, सजवन एवं कबरा खुर्द घाट के लिए राजस्व उपनिरीक्षक अंचल कार्यालय हैदरनगर निक्सन कुमार व सुनील केसरी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
हुसैनाबाद थाना के देवरी खुर्द, सोनपुरवा, देवरी कला, बडेपुर, बुधुआ, बराही एवं दंगवार में राजस्व उपनिरीक्षक हुसैनाबाद अंचल संतोष कुमार व मुकेश कुमार की प्रतिनियुक्ति हुई है, जबकि मोहम्मदगंज प्रखंड के भजनिया नहर के पास अंचल निरीक्षक अरविंद कुमार मिश्रा व कनीय अभियंता नीतीश कुमार की प्रतिनियुक्ति की गई है।
इस आदेश से यह साबित होता है कि हुसैनाबाद अनुमंडल के सोन व कोयल तटवर्ती क्षेत्र से भारी मात्रा में बालू की तस्करी जोरों पर है।