मेदिनीनगर: जिले के स्कूल बसों में सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित मापदंडों का अनुपालन सुनिश्चित करवाने को लेकर परिवहन पदाधिकारी अनवर हुसैन ने शहर में संचालित सेक्रेड हार्ट स्कूल, वीपीएम स्कूल, ब्राइट लैंड स्कूल, ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल, एसएलए पब्लिक स्कूल, पटेल रमन पब्लिक स्कूल, संत जेवियर्स स्कूल, लोटस अकादमी स्कूल, ज्ञान मंदिर स्कूल, गुरु गोविंद स्कूल, रोटरी स्कूल समेत अन्य स्कूल बसों की जांच की।
शनिवार को चले इस अभियान के दौरान एक-एक स्कूली बसों की परमिट,फायर सेफ्टी, फिटनेस, इंश्योरेंस, स्पीड गवर्नर और अन्य दस्तावेजों की चेकिंग के साथ ही आपातकालीन खिड़की और फस्ट एड बाॅक्स को भी चेक किया।
सभी मानकों का पालन करने का निर्देश
इस दौरान डीटीओ ने रोटरी स्कूल के संचालक को नोटिस जारी करते हुए सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित सभी मानकों का पालन करने का निर्देश दिया।
इस संबंध में उन्होंने सभी बस संचालकों को रोड सेफ्टी के सभी नॉर्म्स एवं सभी जरूरी कागजात दुरुस्त रखने की बात कही।