मेदिनीनगर: बस स्टैंड और ऑटो स्टैंड में चालकों से रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने चार आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है।
इस संबंध में शनिवार को थाना प्रभारी अरुण माहथा ने कहा कि मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड और जेलहाता मुंसफ रोड में डब्लू सिंह गिरोह के नाम पर ऑटो चालकों से रंगदारी वसूलते चार युवकों को पुलिस ने पकड़ा है।
उनसे पूछताछ के बाद सभी को शनिवार को जेल भेज दिया गया है। जेल भेजे गए युवकों में सरकारी बस स्टैंड रोड निवासी राजन चन्द्रवंशी, रेड़मा के पूजा कुमार, बस स्टैंड के नटरू कुमार और जेलहाता निवासी चर्चित राकेश कुमार उर्फ नेपाली शामिल हैं।
नेपाली पूर्व में भी रंगदारी वसूलते पकड़ा गया
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बस स्टैंड और जेलहाता मुंसफ रोड में ऑटो चालकों से कुछ युवक रंगदारी वसूल रहे हैं।
सूचना पर टीओपी टू और वन के प्रभारी क्रमशः रामजीत सिंह और रेवा शंकर राणा ने टाइगर मोबाइल के जवानों के साथ कार्रवाई की। इस दौरान राजन, पूजा, नटरू और नेपाली को पकड़ा गया।
सभी से पूछताछ की गयी। पकड़ में आए सभी युवक शातिर हैं और इनमें से तीन पूर्व में जेल भी जा चुके हैं।
नेपाली पूर्व में भी रंगदारी वसूलते पकड़ा गया था। नेपाली डब्लू सिंह गिरोह के नाम रंगदारी वसूलता है।