मेदिनीनगर: पलामू में त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन, 2022 के दौरान विधि-व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने को लेकर पलामू के प्रमंडलीय आयुक्त जटाशंकर चौधरी एवं पुलिस उप महानिरीक्षक राजकुमार लकड़ा ने सोमवार को संयुक्त रूप से पलामू प्रमंडल के जिलों एवं झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था की समीक्षा की।
पलामू के समाहरणालय सभागार में आयोजित अंतर्राज्यीय समीक्षात्मक बैठक में पलामू प्रमंडल के तीनों जिले पलामू, गढ़वा एवं लातेहार सहित सीमावर्ती अंतर्राज्यीय जिले औरंगाबाद, रोहतास, सोनभद्र, दुधी, बलरामपुर, गया के पदधिकारियों ने भाग लिया।
आयुक्त ने पलामू प्रमंडल के पदाधिकारियों एवं सीमावर्ती अंतर्राज्यीय जिलों के पदाधिकारियों को समन्वय स्थापित करते हुए अंतर्राज्यीय सीमा पर विशेष निगरानी एवं सर्तकता बरतने का निर्देश दिया।
चुनाव के मद्देनजर प्रमंडल क्षेत्र के जिले एवं अंतर्राज्यीय जिलों में विशेष सख्ती रखने, गड़बड़ी की आशंका या गड़बड़ी की शिकायत पर संबंधित अराजक एवं असमाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने तथा अंतर्राज्यीय जिलों से उम्मीदवार या उनके समर्थकों द्वारा असमाजिक तत्वों के बुलाकर मतदान को प्रभावित करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने, बॉर्डर चेक पोस्ट को क्रियाशील करते हुए विशेष चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया।
उन्होंने आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए समन्वय के साथ अभियान चलाने की बातें कहीं।
अंतर्राज्यीय सीमा से आने वाले व्यक्तियों को बॉर्डर चेक पोष्ट पर सख्ती से जांच करने एवं मुख्य सड़क से छोड़कर ग्रामीण क्षेत्र में इधर-उधर से भी प्रवेश करने वाले व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखने का निदेश दिया, ताकि किसी भी तरह से असमाजिक, अराजक, अपराधियों एवं संदिग्धों का प्रवेश पलामू प्रमंडल सहित राज्य में नहीं हो।
उन्होंने कहा कि प्रमंडल क्षेत्र के पलामू, गढ़वा एवं लातेहार जिले में पंचायत चुनाव संपन्न कराने को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है।
द्वितीय चरण का मतदान 19 मई से
प्रथम चरण के निर्वाचन के लिए मतदान की तारीख 14 मई निर्धारित है। वहीं द्वितीय चरण का मतदान 19 मई, तृतीय चरण में 24 मई एवं चतुर्थ चरण के लिए मतदान की तिथि 31 मई निर्धारित है।
निर्वाचन तिथि से पूर्व से ही संबंधित जिला के अंतर्राज्यीय सीमा पर विशेष निगरानी एवं विशेष सर्तकता की आवश्यकता है।
पलामू की सीमा अलग-अलग चरणों में बिहार के रोहतास एवं औरंगाबाद, गया, गढ़वा जिले के छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार के रोहतास तथा लातेहार जिले के बिहार राज्य एवं छत्तीसगढ़ राज्य के जिलों की सीमाएं मिलती हैं।
चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्थ एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने के उद्देश्य से संबंधित जिलों के जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक आवश्यक सहयोग एवं अग्रेतर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
डीआइजी राजकुमार लकड़ा ने कहा कि चुनाव को लेकर किसी तरह की कोई असुविधा या समस्याएं नहीं होनी चाहिए।
प्रमंडल क्षेत्र के सभी जिलों के प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ अंतर्राज्यीय जिलों के पदाधिकारी समन्वय के साथ कार्य करें, तो शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में सहूलियत होगी।
अंतर्राज्यीय सीमा पर सख्ती के साथ चेकिंग अभियान चलाएं, ताकि चुनाव में शांति व्यवस्था बनी रहे।