पंचायत चुनाव 2022 : झारखंड के इस जिले में चार पहिया वाहनों को जमा करने की अपील

Central Desk
1 Min Read

मेदिनीनगर: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 को लेकर जिले में निबंधित, परिचालित या अधियाचित विभिन्न प्रकार की छोटी वाहनों को अधिग्रहण के लिए जब्ती प्रमाण पत्र निर्गत किया जा चुका है।

ऐसे में वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी अनवर हुसैन ने जिले में निबंधित, परिचालित या अधियाचित छोटी चार पहिया वाहन मालिकों को मंगलवार की सुबह 10 बजे तक जीएलए कॉलेज स्थित वाहन कोषांग में अपना वाहन निश्चित रूप से जमा करवाने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने वाले वाहन मालिकों के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-167 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा एवं वाहन निबंधन को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया जायेगा।

Share This Article