मेदिनीनगर: जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 75 पर मंगलवार को बोलेरो और एक खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें तीन व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि छह लोग जख्मी हुए हैं। सभी लोग एक तिलक समारोह से लौट रहे थे।
ग्रामीणों के अनुसार लातेहार के दिन्दिर गांव में तिलक समारोह से लोग वापस आ रहे थे। बोलेरो में नौ लोग सवार थे।
बोलेरो और खड़े ट्रक में सीधी जोरदार टक्कर हो गई। दो बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई।
सतबरवा थाना पुलिस कर रही जांच
तीसरे की मौत नवजीवन अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। मृतकों में सोना सिंह, लोकनाथ सिंह और जोगेश्वर सिंह हैं।
गंभीर रूप से जख्मी महेंद्र सिंह, दरबार सिंह, कृष्णा सिंह, यदुवंशी सिंह, जोगिंदर सिंह और ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया है। सतबरवा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कर रही है।