झारखंड

रांची जगन्नाथपुर रथ मेला में मीना बाजार और मौत का कुआं

पूरे मंदिर और मेला परिसर पर लगभग 54 सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी रखी जा रही थी

रांची: राजधानी में मंगलवार को जगन्नाथपुर रथ मेला (Jagannathpur Rath Mela) को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। पूरे मंदिर और मेला परिसर पर लगभग 54 CCTV और ड्रोन से निगरानी रखी जा रही थी।

16 जगहों पर बनाया गया ड्रॉप गेट

सुरक्षा को लेकर दंडाधिकारी और एक हजार जवानों की तैनाती की गयी थी। साथ ही सादे लिबास में महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों (Female and Male Policemen) को लगाया था।

इसके अलावा RSS सहित अन्य सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता भी लोगों की सुविधा के लिए सुबह से लगे हुए थे। मेला को लेकर 16 जगहों पर ड्रॉप गेट (Drop Gate) बनाया गया है।

मिठाई सहित अन्य दुकानें लगाई गई

Watch Tower  से भी निगरानी रखी जा रही थी ।सुरक्षा को लेकर SSP किशोर कौशल (SSP Kishore Kaushal) खुद मानिटरिंग कर रहे थे।

सुरक्षा को लेकर सिटी ग्रामीण SP नौशाद आलम, सिटी SP शुभांशु जैन, हटिया DSP राजा कुमार मित्रा सहित कई थानेदार मौजूद थे।

रथ मेला स्थल पर मिठाई सहित अन्य दुकानें लगाई गई हैं। दुकान मुख्य मंदिर से लेकर मौसीबाड़ी तक जगन्नाथपुर गोलचक्कर से लेकर उसके आसपास के पूरे क्षेत्र में फैला हुआ है। इसके अलावा मेला में बड़े-बड़े झूले लगे है। मीना बाजार और मौत का कुआं (Meena Bazaar and the Well of Death) भी लगा है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker