झारखंड

खूंटी सदर अस्पताल में मानसिक चिकित्सा शिविर का आयोजन

खूंटी: सदर अस्पताल खूंटी (Sadar Hospital Khunti) में शनिवार को रिनपास, रांची और जिला स्वास्थ्य समिति, खूंटी (Khunti) के सौजन्य से मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में रिनपास की 10 सदस्यीय मेडिकल टीम में डॉ जेसी निरंजन (Dr JC Niranjan), डॉ ऐश्वर्या, डॉ अर्चना और डॉ आरके मुंडा सहित अन्य मेडिकल स्टाफ ने सेवा दी।

इस दौरान 16 मनसिक रोगियों (Mental Patients) की जांच कें बाद निःशुल्क दवा दी गई। जांच के पश्चात् कुछ मरीजों को विस्तृत जांच कें लिए रिनपास जाने की सलाह दी गई।

मानसिक रोगियों के लिए अब तक जिले में अलग कोषांग स्थापित नहीं

सदर अस्पताल के सौजन्य से मिली जानकारी के अनुसार अप्रैल 2023 से उक्त शिविर का आयोजन हर माह के दूसरे शनिवार को किया जा रहा है।

मौके पर सिविल सर्जन डॉ अजीत खलखो ने बताया कि मानसिक रोगियों के लिए अब तक जिले में अलग कोषांग स्थापित नहीं है।

इस कारण मानसिक रोगियों की पहचान होने पर उन्हें सीआईपीया रिनपास रेफर किया जाता है, लेकिन पैसे के अभाव और आवागमन की असुविधा के कारण उनका वहां तक पहुंच पाना संभव नहीं होता है।

मनो रोगियों को निशुःल्क दवा भी उपलब्ध कराई

उन्होंने बताया कि जन संसाधन के अभाव को देखते हुए CIP में खूंटी के मेडिकल ऑफिसर और नर्सों को साइकेट्रिक प्रशिक्षण दिया गया है।

महीने में तीसरे बृहस्पतिवार और शनिवार को OPD में प्रशिक्षित मेडिकल ऑफिसर मरीजों की जांच करेंगे।

मनो रोगियों को निशुःल्क दवा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker