झारखंड

हूल दिवस पर मुख्यमंत्री के दौरे के बीच पारा शिक्षकों ने किया प्रदर्शन, वादा पूरा करने के लिए…

जानकारी मिल रही है कि उनके इस दौरे के बीच सहायक अध्यापकों (Para Teacher) ने बरहेट में प्रदर्शन किया

साहिबगंज: राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) 30 जून को हूल दिवस (Hul Day) के मौके पर भोगनाडीह में हैं।

जानकारी मिल रही है कि उनके इस दौरे के बीच सहायक अध्यापकों (Para Teacher) ने बरहेट में प्रदर्शन किया।

‘वादा पूरा करो हेमंत सरकार, सहायक अध्यापक अब आ रहे हैं आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत संताल परगना (Santal Pargana) के सहायक अध्यापक साहिबगंज (Sahibganj) जिले के बरहेट प्रखंड स्थित सिंघाड़ा मैदान में जमा हुए।

याद दिलाया CM का चुनावी वादा

अध्यापकों ने मुख्यमंत्री को उनका चुनावी वादा (Election Promise) याद दिलाते हुए उसे जल्द पूरा करने की मांग की।

अब तक वादा पूरा नहीं करने पर नाराजगी भी जाहिर की।

गौरतलब है कि हूल दिवस के मौके पर सहायक अध्यापकों ने मशाल जुलूस का कार्यक्रम भी तय किया है।

वे अपनी मांगों की ओर CM का ध्यान खींचना चाहते हैं।

नहीं उठाया कुछ भी ठोस कदम

झारखंड राज्य सहायक अध्यापक महासंघ के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने कहा कि सरकार बनने के 3 महीने के भीतर वादा पूरा करने को कहा गया था, लेकिन अब सरकार के 3 साल पूरे होने वाले हैं, फिर भी कुछ ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

कल्याण कोष से मृत सहायक अध्यापकों के परिवारों को मुआवजा और अनुकंपा पर नौकरी का वादा भी अभी तक पूरा नहीं किया गया।

सहायक अध्यापकों ने कहा कि पारा शिक्षकों को लेकर दिसंबर 2021 में बनी सेवा शर्त नियमावली में दर्ज किसी भी बात को पूरा नहीं किया गया।

CTET पास सहायक अध्यापकों को JTET पास सहायक अध्यापकों के समतुल्य लाभ प्रदान करने की मांग भी इसमें शामिल है।

अपनी मांगों को दोहराया

सहायक अध्यापकों ने बरहेट के सिंघाड़ा मैदान में आयोजित प्रदर्शन कार्यक्रम में अपनी मांगों को फिर से दोहराया।

बताया कि वेतनमान का लाभ दिया जाए।

सेवानिवृत्त एवं मृत सहायक अध्यापकों के परिजनों को कल्याण कोष से 5 लाख रुपये का मुआवजा और परिवार के 1 सदस्य को अनुकंपा पर नौकरी का वादा सरकार पूरा करे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker