गिरिडीह : केंद्र सरकार की गरीब कल्याण योजना (Poor welfare scheme) पर पूरे राज्य में बिचलियों की नजर है।
अब भी गिरिडीह में बड़े पैमाने पर गरीब कल्याण अन्न योजना (Garib Kalyan Anna Yojana) में अधिकारी और बिचौलियों ने लूट मचा रखी है।
यह बात केंद्र सरकार की योजनाओं से जुड़ी परिसंप्तियों के वितरण समारोह में शामिल होने गिरिडीह पहुंची केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।
अन्न योजना को पीएम मोदी ने शुरू किया
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य में सही तरीके से अन्न योजना का लाभ गरीबों तक नही पहुंच रहा है, जबकि महामारी से गरीबों के हालात को ठीक करने के लिए ही अन्न योजना को PM मोदी ने शुरू किया है।
बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा इसी महामारी के बीच PM मोदी ने ‘लोकल फॉर वोकल’ का नारा एक नागरिक के बीच सिर्फ इसलिए दिया ताकि देश को आत्मनिर्भर (Self dependent) बनाया जा सके।
इसके लिए PM मोदी ने महिला सशक्तिकरण (women empowerment) पर फोकस किया, जिससे महिला द्वारा किए जा रहे उत्पादन समाज का प्रत्येक व्यक्ति इस्तेमाल कर सके।