खूंटी: उपायुक्त के निर्देश पर जिले की सभी पंचायतों में मिनी लाइब्रेरी (Mini Library) खोली जा रही है। कोडाकेल पंचायत में शुक्रवार को मिनी लाइब्रेरी का उद्घाटन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने फीता काटकर किया।
इस दौरान मिनी लाइब्रेरी में छात्र-छात्राओं को मिलने वाली सुविधाओं के सम्बंध में चर्चा की गई। पुस्तकों की उपलब्धता के संबंध में विचार-विमर्श किया गया।
इस दौरान छात्र-छात्राओं से पुस्तकालय में उपलब्ध विभिन्न पत्र-पत्रिकाएं, पुस्तक, समाचार पत्र आदि की जानकारी ली।
मिनी लाइब्रेरी के बेहतर संचालन के लिए विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं (Competitive Examinations) की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं की सुविधा को लेकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और दिशा-निर्देश दिए गए।
रख रखाव व अन्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई
मिनी लाइब्रेरी के बन जाने से एक ही जगह पर ये सभी सुविधाएं एक साथ उपलब्ध होंगी, तो उन्हें अध्ययन करने में काफी सहूलियत होगी।
लोग अपनी पंचायत की मिनी लाइब्रेरी में बैठ कर शांत वातावरण में एकाग्रचित्त होकर अध्ययन कर सकते हैं और इसी कारण मिनी लाइब्रेरी के रख रखाव व अन्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।
जिला प्रशासन (District Administration) का उद्देश्य है कि जिले की सभी पंचायतों में मिनी लाइब्रेरी बनाएं जाय जिससे सीधे रूप से शिक्षा का स्तर बढ़ेगा एवं छात्र-छात्राएं उचित व सुगम रूप से शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे।