नई दिल्ली: स्वदेशी कंपनी टाटा मोटर्स की मिनी-एसयूवी टाटा पंच Mini SUV Tata Punch 4 अक्टूबर को लॉन्च होने वाली है। हाल ही में कंपनी ने इसके फीचर्स को लेकर और डिटेल दी है।
ट्विटर पर टाटा मोटर्स ने टाटा पंच का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो से पता चलता है कि नई टाटा पंच के इंटीरियर को खास बनाया गया है।
वहीं ग्राहकों के एंटरटेनमेंट डोज का भी ख्याल रखा गया है। टाटा पंच में कंपनी ने जो इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी है, वो बिल्कुल नेक्सॉन के इंफोटेनमेंट सिस्टम की तरह लगती है।
कंपनी ने अपनी अल्ट्रोज में भी इसी तरह की हारमेन की इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी है। कंपनी के वीडियो से एक और बात जो सामने आई है कि इसके एसी वेंटस पर ब्लू कलर की आउटलाइन है।
उम्मीद की जा रही है कि टाटा पंच में 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर ऑप्शन मिल सकता है।
इसके अलावा इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल के फीचर्स भी दिए गए हैं।
लॉन्चिंग के बाद टाटा पंच का मार्केट में सीधी कॉम्पिटिशन मारुती सुजुकी इगनीस, रिनॉ काइगर, निसान मेगनाइट, हयूदै की आने वाली कैस्पर के साथ-साथ सीट्रोन सी3 से होने की उम्मीद है।
इसकी प्राइस रेंज 5 लाख से 11 लाख रुपये के बीच रह सकती है।ये कार के लुक को काफी स्पोर्टी बनाती है।
इस तरह की ब्लू आउटलाइन कंपनी ने अपनी अल्ट्रोज में दी हुई है। टाटा पंच का लुक काफी बोल्ड है और ये हेरीयर का छोटा वर्जन दिखती है।