बोकारो: नावाडीह प्रखंड (Nawadih Block) व बेरमो प्रखंड (Bermo Block) के सीमा पर स्थित बोकारो थर्मल (Bokaro Thermal) और बेरमो मुख्य पथ स्थित पिलपिलो मोड का नया नामांकरण तारकेश्वर महतो चौक होगा।
इसकी घोषणा सोमवार को शिक्षा मंत्री (Minister of Education) जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahato) ने किया।
पिलपिलो स्टेडियम का भी नाम तारकेश्वर महतो स्टेडियम होगा
मौके पर मंत्री ने कहा कि पिलपिलो स्टेडियम (Pilpilo Stadium) का भी नाम तारकेश्वर महतो स्टेडियम होगा। इसके बाद मंत्री जगरनाथ महतो दिवंगत तारकेश्वर महतो के पैतृक गांव कटहरडीह पिलपिलो पहुंचकर चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
परिजनों को ढांढस बंधाया। मंत्री जगरनाथ महतो ने आंगनबाड़ी केंद्र पिलपिलो में बच्चों के बीच गरम कपड़ा का वितरण किया। साथ ही पिपराडीह के मुख्य पथ से नव प्राथमिक विद्यालय अंधुवा तक DM एफटी मद से PCC पथ का भूमिपूजन किया।