रांची : राज्य के पेयजल और स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर (Mithilesh Thakur) ने मंगलवार को नेपाल हाउस स्थित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यालय (Office of the Department of Drinking Water and Sanitation) का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान कई अधिकारी और कर्मचारी ऑफिस से नहीं दिखे। ऑफिस देर से आने के लिए मंत्री ने अधिकारियों और कर्मचारियों (Officers and Employees) को जमकर फटकार लगाई।
सही टाइम पर ऑफिस आये और विभाग के विकास को गति लाने का काम करें
मंत्री ने सभी को अपनी जिम्मेदारी समझने की हिदायत दी। उन्होंने विभाग के सचिव को अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही देर से आने वाले अधिकारियों के चेंबर को बंद करने को कहा।
मंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि सरकारी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी समय की पाबंदी Duty Hours खत्म होने के समय देखते हैं लेकिन दफ्तर आने के लिए ये समय की पाबंदी नहीं देखते। मंत्री ने कहा कि सभी सही टाइम पर Office आये और विभाग के विकास को गति लाने का काम करें।