लोहरदगा में नाबालिग प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या

News Aroma Media
1 Min Read

लोहरदगा: जिले के जोबांग थाना क्षेत्र अंतर्गत लावादाग में एक वर्ष से अधिक समय से चल रहे प्रेम प्रसंग (Love Affairs) के बाद परिजनों द्वारा शादी से मना करने पर नाबालिग प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या (Suicide) कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम 4 बजे लावादाग निवासी चमन मुंडा की 14 वर्षीय पुत्री पूनम कुमारी ने घर से 500 मीटर की दूरी में असनागढ़ा नामक जगह पर चूहा मारने की दवा खाकर आत्महत्या (suicide) कर ली जबकि आदिम जनजाति के रनथु परहैया के 17 वर्षीय पुत्र बुधन परहैया ने भी घर से 100 मीटर दूरी पर जंगल में महुआ पेड़ पर साड़ी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

लोहरदगा में नाबालिग प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या - Minor lover couple commits suicide in Lohardaga

मई में लाया गया था दोनों को गांव

ग्रामीणों ने बताया कि दोनों के बीच लम्बे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पिछले वर्ष लड़के की शादी (Marrige) तय कर दी गई थी और निमन्त्रण पत्र भी बांटा जा चुका था।

लोहरदगा में नाबालिग प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या - Minor lover couple commits suicide in Lohardaga

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद वह प्रेमिका (Lover) के साथ फरार हो गया। काफी खोजबीन के बाद मई में दोनों को गांव लाया गया था।

Share This Article