झारखंड

मॉब लिंचिंग : बोकारो में इमरान अंसारी के हत्या के आरोपी ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण

बोकारो: दुर्गा मूर्ति (Durga Idol) विसर्जन के दौरान महुआटांड थाना के धवैया में मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) में इमरान अंसारी के हत्या की घटना के आरोपी अरूण ठाकुर ने शुक्रवार को तेनुघाट न्यायालय (Tenughat Court) में आत्मसमर्पण कर दिया।

इस संबंध में महुआटांड़ थाना (Mahuatand Police Station) प्रभारी यमुना गुप्ता ने पुष्टि करते हुए कहा कि वरीय पदाधिकारी को सूचना मिली है। घटित घटना पर आवश्यकता पड़ी तो न्यायालय से आदेश प्राप्त कर अभियुक्त को रिमांड (Remand) में लिया जाएगा।

जुलूस के दौरान इमरान अंसारी की हुई थी हत्या

मालूम हो कि दो माह पूर्व धवैया में एक जुलूस (Procession) के दौरान इमरान अंसारी के साथ मारपीट की घटना घटने से उनकी मौत हो गई थी।

उक्त घटना पर महुआटांड़ पुलिस द्वारा 11 अभियुक्त को पहले ही गिरफ्तार (Arrested) कर तेनुघाट जेल भेज दिया है।

वहीं अरूण ठाकुर नामित था, जो शुक्रवार को पुलिस के दबिश में कोर्ट में आत्मसमर्पण (Surrender) कर दिया।

उल्लेखनीय है कि घटित घटना के अन्य नामित आरोपी को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार नहीं किए जाने के विरोध में बीते 29 नवम्बर को स्व. इमरान अंसारी के परिवार के सदस्य सहित सर्वदलीय कमेटी के अध्यक्ष भाकपा नेता इफ्तेखार महमूद के नेतृत्व में थाना में धरना और प्रदर्शन कर नामित अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार (Arrested) करने की मांग की गई थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker