देवघर: SP सुभाष चन्द्र जाट ने गुरूवार को एयरपोर्ट देवघर (Airport Deoghar) की सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक की।
इसके बाद उन्होंने आतंकवाद (Terrorism) निरोधी दस्ता के साथ सम्पूर्ण एयरपोर्ट (Airport) का भ्रमण एवं निरीक्षण किया ।
साथ ही उन्होंने आतंकवाद निरोधी दस्ता के साथ-साथ देवघर एयरपोर्ट सुरक्षा में तैनात पुलिस पदाधिकारियों (Police Officers), कर्मियों को एयरपोर्ट (Airport) पर होने वाले किसी प्रकार की सुरक्षा में सेंध पर निगरानी रखने एवं आतंकवादी हमला होने पर किये जाने वाले कार्रवाई से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
एक सफल मॉक ड्रील किया गया
देवघर एयरपोर्ट (Deoghar Airport) की सुरक्षा में प्रतिनियुक्त आतंकवाद निरोधी दस्ता के द्वारा एयरपोर्ट सुरक्षा में किसी भी प्रकार की आपात स्थिति जैसे – आंतकवादी हमला, हाईजेंकिंग (Highjacking) आदि होने पर उनकी टाईमिंग (Timing) और रेस्पॉन्स (Response) जांचने के लिए एक सफल मॉक ड्रील किया गया।