झारखंड

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र इस दिन से हो सकता है शुरू

इस दौरान सरकार की तरफ से कई महत्वपूर्ण विधायी कार्य किए जाएंगे

रांची: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Legislative Assembly) का मानसून सत्र 29 जुलाई शुरू हो सकता है। सत्र अगस्त के पहले सप्ताह तक चलेगा।

इस संबंध में सोमवार को संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) ने कहा कि विधानसभा का मानसूत्र सत्र में पांच से छह दिन कार्य दिवस होने की संभावना है।

इस दौरान सरकार की तरफ से कई महत्वपूर्ण विधायी कार्य किए जाएंगे। राज्य सरकार (State government) जल्द ही इसकी औपचारिक रूप से घोषणा की जायेगी।

शिल्पी नेहा तिर्की सदन की सदस्यता ग्रहण करेंगी

उन्होंने कहा कि सत्र की शुरूआत होने के बाद 30 और 31 को शनिवार-रविवार के कारण सदन की कार्यवाही नहीं होगी।

सोमवार अर्थात 1 अगस्त से सदन की कार्यवाही चलेगी, जिसमें विधायी कार्यों के अलावा सरकार द्वारा पिछले दिनों राजभवन (Raj Bhavan) से लौटाई गई कई बिलों को सदन के पटल पर रखा जायेगा।

उन्होंने कहा कि इस दौरान विधायक अपने अपने क्षेत्र की समस्या को सदन में रखेंगे। इसके अलावे सदन के पहले दिन मांडर की नवनिर्वाचित विधायक शिल्पी नेहा तिर्की (Shilpi Neha Tirkey) सदन की सदस्यता ग्रहण करेंगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker