नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में गिरफ्तार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के पिता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है।
उन्होंने कहा है कि लारेंस विश्नोई को पंजाब पुलिस ने गैरकानूनी तरीके से हिरासत में लिया है।
बिश्नोई के पिता ने कहा कि पंजाब के मानसा में वकील बिश्नोई का केस भी नहीं लड़ रहे हैं। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्टm (Supree Court) ने कहा कि आरोपित को विधिक सहायता कमेटी से वकील मिल सकता है। बाकी पहलुओं पर सुप्रीम कोर्ट में 11 जुलाई को सुनवाई होगी।
लॉरेंस की जान को है खतरा
गौरतलब है कि बिश्नोई के वकील विशाल चोपड़ा (Vishal Chopra) ने आरोप लगाया है कि पंजाब पुलिस मेडिकल जांच कराने से बचना चाह रही है।
ऐसा करना बिश्नोई के अधिकारों का उल्लंघन है। पंजाब पुलिस लॉरेंस को थर्ड डिग्री का टॉर्चर कर रही है। उसे मारा पीटा जा रहा है और पुलिस खुद ही डॉक्टर बुलाकर मनमाना मेडिकल (Medical) करवा रही है।
चोपड़ा का दावा है कि पंजाब पुलिस की हिरासत में लॉरेंस की जान को खतरा है। ऐसे मामले में पूछताछ की वीडियोग्राफी (videography) होनी चाहिए, जो नहीं की जा रही है।