जमशेदपुर में मोबाइल चोरी के आरोप में मां-बेटे की हुई जमकर पीटा, फिर किया पुलिस के हवाले

News Alert
1 Min Read

जमशेदपुर: आदित्यपुर थाना क्षेत्र (Adityapur Police Station Area) के माझीटोला स्थित संजय नगर में बुधवार को भीख मांगने के बहाने घर से Bike चोरी के आरोप में बस्तीवासियों ने एक महिला को उसके नाबालिग बेटे के साथ पकड़ कर दोनों की जमकर पिटाई कर दी, फिर उसे आदित्यपुर Police के हवाले कर दिया गया।

महिला की तलाशी लेने पर उसके पास से Mobile बरामद किया गया

बस्ती के रहने वाले सोनू कुमार ने बताया कि एक महिला बच्चे के साथ उसके घर भीख मांगने आई थी। उसने महिला को कुछ भी देने से मना कर दिया और नहाने के लिए चला गया।

वापस लौटने पर सोनू ने अपना Mobile गायब पाया। उसे महिला और उसके बेटे (woman and her son) पर चोरी (Theft) का संदेह हुआ और घर से निकलकर दोनों को ढ़ूढ़ने लगा। उसी दौरान वे मिल गए।

महिला की तलाशी लेने पर उसके पास से Mobile बरामद किया गया। तब तक बस्ती के अन्य लोग भी मौके पर जुट गए थे।

उसी दौरान लोगों ने महिला और नाबालिग बेटे की पिटाई कर दी। इस बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची Police दोनों को थाना ले गई।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article