Motorola Edge 40 को कुछ दिन पहले ही भारत में लॉन्च किया गया था। फोन में कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं जिसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी (Mediatek dimension) 8020 चिपसेट, 8 GB RAM, 144Hz रिफ्रेश रेट, 68W टर्बोपावर वायर्ड चार्जिंग जैसे कई शानदार फीचर्स शामिल हैं।
इस फोन की पहली SALE आज दोपहर से शुरू हो चुकी है। आइए आज आपको इस आर्टिकल में बताते हैं Motorola Edge 40 की कीमत और इस पर मिलने वाले शानदार Offers।
Motorola Edge 40 की कीमत
फोन में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज दी गई है। इस फोन को 29,999 रुपये में पेश किया गया है। फोन को E-Commerce-Website Flipkart से खरीदा जा सकेगा। आज दोपहर 12 बजे से इसकी पहली SALE शुरू हो चुकी है।
बैंक ऑफर्स
इसके साथ कुछ Bank Offers भी दिए जा रहे हैं। कुछ बैंक Cards के साथ चुनिंदा ग्राहकों को 5,000 रुपये प्रति माह से शुरू होने वाली No-cost EMI का विकल्प दिया जाएगा। इसके अलावा 2,000 रुपये तक का Exchange Offer भी दिाय जा सकता है।
कलर ऑप्शन
इस फोन को तीन कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा। इसे एक्लिप्स ब्लैक, लूनर ब्लू और नेबुला ग्रीन कलर में उपलब्ध कराया गया है। यह फोन ग्रीन और ब्लैक वेरिएंट वीगन लेदरबैक (Green and Black Variant Vegan Leatherback) फिनिश के साथ आता है।
स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 6.55 इंच का फुल-एचडी+ (2400 x 1080 पिक्सल) Poled Display दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz का है।
यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी (Octa-Core MediaTek Dimensity) 8020 5G SoC से लैस है। इसमें 8 GB की RAM और 236 GB की स्टोरेज दी गई है।
शानदार फीचर्स
यह फोन Android 13 पर काम करता है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा (Dual Rear Camera) दिया गया है। इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा 13 मेगापिक्सल का है।
फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 68W टर्बोपावर वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग (68W TurboPower wired charging and 15W wireless charging) सपोर्ट के साथ 4400mAh की बैटरी दी गई है।