MP विधानसभा चुनाव में राहुल ग्रामीण और प्रियंका शहरी इलाकों पर करेंगी फोकस

पार्टी की रणनीति के मुताबिक प्रियंका जहां शहरी इलाकों की कमान संभालेंगी, वहीं राहुल गांधी को आदिवासी दलित और ग्रामीण इलाके में ज्यादा सक्रिय किया जाएगा

News Aroma Media
4 Min Read

भोपाल: मध्य प्रदेश (M.P) के विधानसभा चुनाव में Congress का चेहरा कौन होगा यह बड़ा सवाल है। मगर प्रचार में मुख्य चेहरा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ( Rahul Gandhi And Priyanka Gandhi) रहने वाली हैं।

पार्टी की रणनीति के मुताबिक प्रियंका जहां शहरी इलाकों की कमान संभालेंगी, वहीं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को आदिवासी दलित और ग्रामीण इलाके में ज्यादा सक्रिय किया जाएगा।

पार्टी की कमान कमलनाथ के हाथ में

राज्य में पार्टी की कमान कमलनाथ के हाथ में है और राज्य इकाई उन्हें चेहरा बनाए हुए हैं। राज्य के नेता उन्हें भावी मुख्यमंत्री तक कह रहे हैं। मगर पार्टी High Command की ओर से इस बात के साफ संकेत अब तक नहीं मिले हैं कि पार्टी चुनाव से पहले मुख्यमंत्री का चेहरा किसी को बनाएगी भी या नहीं। ऐसा इसलिए क्योंकि राहुल गांधी से भी जब मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सवाल किया गया तो वह भी उसे टाल गए।

Congress की रणनीति तैयार

राज्य में इसी साल के अंत तक विधानसभा के चुनाव होने हैं और इन चुनावों के लिए Congress ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है। राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के अब तक राज्य के दो दौरे हो चुके हैं और इन दोनों ही दौरों में उन्होंने प्रदेश की जनता की जिंदगी में बदलाव लाने वाली गारंटी दी है।

प्रियंका गांधी शहरी इलाकों में करेंगी सभाएं

पार्टी सूत्रों का कहना है कि राज्य में निचले स्तर से जो रिपोर्ट्स आ रहे हैं वह पार्टी हाईकमान को उत्साहित कर देने वाली है। यही कारण है कि पार्टी ने प्रचार को लेकर खास रणनीति बनाई है। इस रणनीति के मुताबिक जहां प्रियंका गांधी शहरी इलाकों में सभाएं, रोड शो करेंगी, वहीं राहुल गांधी आदिवासी और ग्रामीण इलाकों में ज्यादा सक्रिय रहेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

राहुल गांधी का मध्य प्रदेश प्रवास तय

इसी रणनीति के मुताबिक प्रियंका गांधी के अब तक दो दौरे हुए हैं और वह भी महाकौशल के जबलपुर और ग्वालियर चंबल के ग्वालियर में। उन्होंने इन दोनों ही स्थानों पर रैली को संबोधित किया।

इसी क्रम में राहुल गांधी का भी मध्य प्रदेश प्रवास तय हुआ है और वे आठ अगस्त को शहडोल जिले के ब्योहारी आ रहे हैं यह वह इलाका है जो आदिवासी बाहुल्य।

47 सीटें आदिवासी वर्ग के लिए

राज्य में आदिवासी और दलित वर्ग को सत्ता की चाबी माना जाता रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि राज्य में 47 सीटें आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित हैं तो वहीं 35 सीटें अनुसूचित जाति के लिए।

बड़ा जोर आदिवासी और दलित वर्ग पर

इन दोनों वर्गों के लिए आरक्षित सीटों पर जिस भी दल को सफलता मिलती है, राज्य में सरकार उसी की बनती है, लिहाजा कांग्रेस का बड़ा जोर आदिवासी और दलित वर्ग पर है। इन दोनों वर्गों की राज्य में लगभग 37 फीसदी आबादी है और यह चुनाव पर असर डालती है।

दोनों राजनीतिक दल बना रहे रणनीति

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि राज्य के विधानसभा चुनाव में कड़ा मुकाबला रहने वाला है। लिहाजा दोनों राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीति बनाकर काम कर रहे हैं।

प्रियंका गांधी के नाम पर शहरों में वोट

कांग्रेस को लगता है कि वह शहरी इलाकों में प्रियंका गांधी को सामने लाकर वोटरों को लुभा सकती है। वहीं आदिवासी और दलित वोट बैंक (Vote Bank) में राहुल गांधी सेंधमारी कर सकते हैं। इसी के चलते कांग्रेस ने प्रियंका को शहरी और राहुल को ग्रामीण इलाकों में भेजने की रणनीति पर काम तेज किया है।

Share This Article