रांची: गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी (Chandra Prakash Chowdhary) ने गुरुवार को लोकसभा के शीतकालीन सत्र (Winter Session) में दुग्धा और महुदा कोल वाशरी चालू करने की मांग की है।
सांसद ने नियम 377 के अधीन सूचना देते हुए कोयला मंत्री से BCCL के पश्चिमी वाशरी जोन के दुग्धा और महुदा कोल वाशरी को सुचारू रूप से चलाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाने की मांग की है।
दोनों कोल वाशरी का इंफ्रास्ट्रक्चर मुनिडीह कोल वाशरी की तरह काफी मजबूत है
उन्होंने कोयला मंत्री को इस बात से अवगत कराया है कि कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) में BCCL के पश्चिमी वाशरी जोन (वाशरी डिवीजन) क्षेत्र के तहत दुग्धा कोल वाशरी और महुदा कोल वाशरी (रॉ) कोयला के अभाव में वर्षों से बंद है।
इन दोनों कोल वाशरी का इंफ्रास्ट्रक्चर मुनिडीह कोल वाशरी (Infrastructure Munidih Coal Washery) की तरह काफी मजबूत है।
यदि इन दोनों वाशरी को भी नियमित रूप से (रॉ) कोयला उपलब्ध कराया जाए तो गुणात्मक लाभ मिलेगा और स्थानीय को रोजगार मिलेगा।
इस दृष्टिकोण से राष्ट्रहित, उद्योग हित एवं मजदूर हित में इसका चालू किया जाना श्रेयस्कर रहेगा।