झारखंड

केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिले सांसद संजय सेठ

रांची: रांची (Ranchi) के सांसद संजय सेठ (MP Sanjay Seth) ने नई दिल्ली में रेल मंत्री (Railway Minister) अश्वनी वैष्णव (Ashwani Vaishnav) से मुलाकात की।

इस मुलाकात के दौरान सांसद ने रेल मंत्री से रांची रेलवे स्टेशन (Ranchi Railway Station) के विकास पर चर्चा की।

सांसद ने चांडिल, खलारी, टाटीसिल्वे, सिल्ली, पिस्का नगड़ी सहित अन्य स्टेशनों के विकास, वहां यात्री सुविधाओं के विस्तार और ट्रेन (Train) ठहराव के मुद्दे पर मंत्री के समक्ष अपनी बात रखी।

ट्रेन ठहराव नहीं होने से हो रही समस्याओं से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया

सांसद ने ट्रेन (Train) ठहराव नहीं होने से हो रही समस्याओं से भी केंद्रीय मंत्री (Central Mnister) को अवगत कराया।

इसके अतिरिक्त रांची लोकसभा क्षेत्र (Ranchi Lok Sabha Constituency) में विभिन्न स्थानों पर बनने वाले रेल ओवर ब्रिज (Over Bridge), अंडरपास (Underpass) को लेकर भी रेल मंत्री से विस्तृत चर्चा की। रेल मंत्री से मुलाकात के बाद सांसद ने बताया कि रेल मंत्री ने रांची लोकसभा क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को गंभीरता से सुना है और उसके त्वरित समाधान की दिशा में पहल करने की बात कही है।

बहुत जल्द सकारात्मक परिणाम भी मिलेंगे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker