रांची: रांची के सांसद संजय सेठ शुक्रवार को गुरुनानक स्कूल (Guru Nanak School) में बच्चों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम (Pariksha Pe Charcha Program) में शामिल हुए।
सांसद सेठ (MP Seth) ने कहा कि प्रधानमंत्री ने छात्रों को तनाव मुक्त के मंत्र दिए। साथ ही कई ऐसे सुझाव दिए जिनके जरिए आने वाले दिनों में वे अपना भविष्य तय कर सके।
बच्चों के बीच सर्टिफिकेट का भी वितरण किया
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री के आज के इस संबोधन से लाखों बच्चों को इसका लाभ मिलेगा। सांसद सेठ ने परीक्षा पे चर्चा के बाद गुरुनानक स्कूल में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता (Painting Competition) में भाग लेने वाले बच्चों के बीच सर्टिफिकेट का भी वितरण किया ।
कार्यक्रम में गुरुनानक स्कूल के प्रिंसिपल मनोहर लाल (Principal Manohar Lal) स्कूल के प्रेसिडेंट कुलतार सिंह, सचिव परमजीत सिंह टिंकू, हरमीत सिंह, धनंजय कुमार, देव सिंह सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।