HomeUncategorizedसांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में दिया नोटिस, कहा The Kashmir Files...

सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में दिया नोटिस, कहा The Kashmir Files Youtube पर रिलीज हो

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह सोमवार को ने राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान नोटिस देकर केंद्र सरकार से फिल्म द कश्मीर फाइल्स को यूट्यूब और दूरदर्शन पर रिलीज करने की मांग की है।

संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही सोमवार को दोनों सदनों में भी जारी है।

सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस देकर कहा कि द कश्मीर फाइल्स को फ्री उपलब्ध कराया जाना चाहिए इसके लिए फिल्म को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया जाए।

सजंय सिंह ने अपने नोटिस में कहा कि कश्मीरी पंडितों की पीड़ा को हरेक हिंदुस्तानियों को जानने का हक है। जिन परिस्थितियों और दुर्घटनाओं से उन्हें जूझना पड़ा है वह अकल्पनीय और वीभत्स है।

उन्होंने कहा, कश्मीरी पंडितों के साथ हुई हरेक घटना से देश को रूबरू होने की आवश्यकता है।

अत: मैं आपसे मांग करता हूं कि सरकार कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म दी कश्मीर फाइल्स को यूट्यूब तथा दूरदर्शन पर प्रसारित करवाने का कष्ट करें।

मेरा यह भी अनुरोध है कि सिर्फ इतिहास को कुरेद कर जख्म हरे ना किया जाए बल्कि उन कश्मीरी पंडितो के पुनर्वास के लिए हर संभव प्रयास किया जाए।

मैं अपनी एक साल की सांसद निधि उन सबके पुनर्वास के लिए देना चाहता हूं और अन्य सांसदों से भी अपील करता हूं कि अपने कश्मीरी बंधुओ के पुनर्वास हेतु अपने साल भर की सांसद निधि का दान करें।

संजय सिंह ने कहा कि इस फिल्म ने अब तक लगभग 200 करोड़ रुपए की कमाई की है और सरकार ने खुद इसका प्रचार किया है।

अत: समाज के हित के लिए इस फिल्म की सारी कमाई को कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास हेतु लगाया जाना चाहिए।

इस मसले पर इससे पहले भी संजय सिंह ने कहा था कि, 1989 में, जब पंडितों को राज्य से बाहर निकाल दिया गया था, तब भाजपा सरकार का हिस्सा थी।

जब पंडितों को पीटा जा रहा था और जाने के लिए मजबूर किया जा रहा था, तब आप (भाजपा) सरकार का हिस्सा थे और आप चुप थे। इतिहास को भुलाया नहीं जा सकता, आपकी पार्टी के सदस्य जगमोहन जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे।

गौरतलब है कि इन दिनों देशभर में हिंदी फिल्म कश्मीर फाइल्स फिल्म को राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी का दौर जारी है।

ये फिल्म कश्मीरी पंडितों के पलायन की दर्दनाक कहानी पर आधारित है। कई राजनीतिक दलों का आरोप है कि बीजेपी इस फिल्म को प्रमोट कर रही है।

spot_img

Latest articles

राहुल गांधी का यूरोप दौरा, लंदन के रास्ते जर्मनी रवाना, बर्लिन में करेंगे अहम मुलाकातें

Rahul Gandhi's Europe Tour : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi)...

21 हजार सिम से साइबर ठगी का जाल, CBI की बड़ी कार्रवाई

Big Action by CBI : देश में साइबर ठगी के एक बड़े नेटवर्क का...

रांची में क्रिसमस की रौनक, सजी सड़कों और बाजारों में दिखा उत्साह

Ranchi Celebrates Christmas with its Festive Spirit: ईसाई समुदाय का प्रमुख पर्व क्रिसमस 25...

आजसू पार्टी में महिलाओं की मजबूत भागीदारी, रांची में हुआ मिलन समारोह

Strong Participation of Women in AJSU Party: आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में मिलन...

खबरें और भी हैं...

21 हजार सिम से साइबर ठगी का जाल, CBI की बड़ी कार्रवाई

Big Action by CBI : देश में साइबर ठगी के एक बड़े नेटवर्क का...

रांची में क्रिसमस की रौनक, सजी सड़कों और बाजारों में दिखा उत्साह

Ranchi Celebrates Christmas with its Festive Spirit: ईसाई समुदाय का प्रमुख पर्व क्रिसमस 25...