मुकेश अंबानी अब पेट्रोल और डीजल पर भी दे रहे धमाकेदार ऑफर, Jio-BP ने लॉन्च किया सस्ता डीजल…

Jio-BP के मुताबिक, ‘कंपनी के नेटवर्क पर उपलब्ध इस प्रीमियम डीजल (Premium Diesel) से ट्रक चालकों को प्रति वाहन 1.1 लाख रुपये तक की वार्षिक बचत होगी

News Desk
2 Min Read

Jio-BP offer : Mukesh Ambani की कंपनी Reliance अब पेट्रोलियम सेक्टर (Petroleum Sector) में भी धमाका करने मैदान में उतर गई है।

Reliance की Jio-BP ने मंगलवार को प्रीमियम डीजल पेश किया, जिसकी कीमत सार्वजनिक क्षेत्र (Public Area) की पेट्रोलियम कंपनियों के सामान्य डीजल (Normal Diesel) से कम रखी गई है।

जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि मोबाइल सिम की तरह ही डीजल पर भी JIO का Offer धमाका मचाने वाला है।

मुकेश अंबानी अब पेट्रोल और डीजल पर भी दे रहे धमाकेदार ऑफर, Jio-BP ने लॉन्च किया सस्ता डीजल...- Mukesh Ambani is now giving bang offers on petrol and diesel as well, Jio-BP launched cheap diesel...

ब्रिटिश कंपनी के साथ मिलकर बनाई है यह कंपनी

बता दें कि मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की Reliance ने ब्रिटिश कंपनी बीपी (BP) के साथ मिल कर एक कंपनी बनाई है। यह कंपनी Jio-BP के नाम से पेट्रोलियम पदार्थों की रिटेल बिक्री (Retail Sales) कर रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस कंपनी ने हाई परफॉरमेंस डीजल लॉन्च किया है। कंपनी ने दावा किया कि Additive-Laced Premium Diesel बेहतर माइलेज देता है। इससे प्रति ट्रक तेल खरीदने पर 1।1 लाख रुपये तक की बचत होगी।

मुकेश अंबानी अब पेट्रोल और डीजल पर भी दे रहे धमाकेदार ऑफर, Jio-BP ने लॉन्च किया सस्ता डीजल...- Mukesh Ambani is now giving bang offers on petrol and diesel as well, Jio-BP launched cheap diesel...

क्या कहा कंपनी ने?

इस प्रीमियम डीजल की कीमत सार्वजनिक क्षेत्र (Public Area) की कंपनियों (PSU) के सामान्य या Additive-Free Diesel से सस्ती है।

कंपनी ने बयान में कहा कि Jio-BP ने आज सक्रिय प्रौद्योगिकी के साथ अपने डीजल को पेश किया, जो भारतीय उपभोक्ताओं (Indian Consumers) के लिए डीजल मानकों को बढ़ाएगा।

मुकेश अंबानी अब पेट्रोल और डीजल पर भी दे रहे धमाकेदार ऑफर, Jio-BP ने लॉन्च किया सस्ता डीजल...- Mukesh Ambani is now giving bang offers on petrol and diesel as well, Jio-BP launched cheap diesel...

91.30 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है डीजल

Jio-BP के मुताबिक, ‘कंपनी के नेटवर्क पर उपलब्ध इस प्रीमियम डीजल (Premium Diesel) से ट्रक चालकों को प्रति वाहन 1.1 लाख रुपये तक की वार्षिक बचत होगी।

यह डीजल नवी मुंबई (Navi Mumbai) में Jio-BP के पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर 91.30 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है, जबकि PSU पंप पर सामान्य डीजल की कीमत 92.28 रुपये प्रति लीटर है।

Share This Article